GURPREET MATHUR SOLAN

गुरुकुल  इंटर नेशनल स्कूल ने मनाई वर्चुअल तीज : गुरप्रीत माथुर 

सोलन में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने, धूम धाम से तीज, का त्यौहार मनाया | बेशक स्कूल बंद है लेकिन, उसके बावजूद भी  गुरुकुल स्कूल ने ,त्यौहारों की परम्पराओं को , टूटने नहीं दिया | उनके द्वारा  ऑनलाईन ही  त्यौहार के रीति रिवाज़ों को निभाया गया | सभी छात्र छात्राएं और अध्यापक  सुंदर सुंदर पोशाकों में ऑनलाइन नज़र आए | मिल जुल कर सभी ने गीत गाए  और बच्चों ने पंजाबी भंगड़े का आयोजन किया |

इस कार्यक्रम से स्कूल प्रबंधन ने बच्चों और समाज को संदेश दिया कि, भारत की परम्पराएं ,ही हमें एक दूसरे से जोड़े हुए है | जिसके चलते सभी ,विषम, परिस्थितियों में भी खुश रह सकते है | उन्होंने कहा की सभी कोरोना संकट काल से निकल रहे है और बेहद चिंतित है इस लिए उनकी चिंता को कम करने के लिए ,तीज का त्यौहार ऑनलाइन मनाया गया | सभी ने इस त्यौहार ,का खूब लुत्फ़ उठाया | 

 अधिक जानकारी देते हुए गुरुकुल स्कूल की वरिष्ठ प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने कहा कि उनका विद्यायल सभी त्यौहार धूम धाम से मनाता आया है | जिसमे बच्चों को त्योहारों के महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वह भारत की समृद्ध संस्कृति को समझ सकें | उन्होंने बताया कि भारत में तीन तरह से तीज मनाई जाती है जिसकी जानकारी बच्चों को दी गई साथ में उनके द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए सभी ने इस मौके पर बेहद मनोरजन भी किया |