गुरुग्राम की युवती से हुए रेप का मामला परवाणू पुलिस थाना में दर्ज – पुलिस जुटी कार्यवाही में
राजेंद्र मेहरा
परवाणू
पुलिस थाना परवाणु में 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें बताया जा रहा है की 27 अप्रैल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक सोलन जो पुलिस उपायुक्त पूर्व गुरूग्राम हरियाणा द्वारा पुलिस थाना सुशांत लोक में दर्ज ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर बिना मर्ज़ी के रेप को लेकर परवाणू थाना में एफआईआर दर्ज की गई है |
क्या है पूरा मामला :-
शिकायतकर्ता युवती ने शिकायत में बताया है कि इसकी शादी अनूप मरिवाला से हुई थी जिनकी मृत्यु वर्ष 2003 में हो गई थी इसके दो बच्चे है । सितम्बर 2020 में इसने निश्चय किया कि यह अपने खाली पन को दूर करने के लिए शादी करेगी तथा शादी को लेकर मैच मेकर द्वारा सितम्बर 2020 में दीपक गुप्ता से इसे मिलवाया जो स्वंय भी एक लाइफ पार्टनर की तलाश में था | शिकायतकर्ता युवती ने बताया की 4 नबम्बर 2020 को दीपक गुप्ता ने इसे कसौली ट्रिप पर जाने के लिए कहा जिसको लेकर यह दोनों कसौली घूमने आये | कसौली में दीपक गुप्ता ने इसे जुस का गिलास पीने के लिए दिया जिसको पीने के उपरान्त इसने अपने होश खो दिए । बेहोशी का फायदा उठाकर दीपक गुप्ता ने इसकी रजामंदी के बिना बलात्कार किया जब इसे सुबह होश आई तो शिकायतकर्ता ने इस बारे दीपक से पुछा तो दीपक गुप्ता ने इसे बतलाया कि इसकी विडियो भी बनाई गई है, यदि इसने इस बारे में किसी को भी बताने की कोशिश की तो यह इस विडियो को सोशल मिडिया में वायरल कर देगा | शिकायतकर्ता युवती ने शिकायत में यह भी बताया की इस सब के बाद भी दीपक गुप्ता इसकी विडियो को लेकर इसे बलैकमेल करता आ रहा है ।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हंसराज रोंगटा ने बताया की गुरुग्राम में दर्ज ज़ीरो एफआईआर को परवाणू थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है और परवाणू पुलिस इस पुरे मामले को लेकर छानबीन करेगी साथ ही शिकायतकर्ता को बुला कर मामले की पूरी जानकारी व उसका ब्यान भी लिया जाएगा और मेडिकल जांच भी करवाई जायेगी | थाना प्रभारी ने कहा पुलिस इस पुरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुट गई है जो भी कानूनन कार्यवाही होगी वह अवश्य की जायेगी |