नई दिल्ली. दिल्ली में मेट्रो ट्रेन को सफर के सबसे लोकप्रिय और आरामदेह साधन में गिना जाता है. दिल्लीवासी अपनी रोजमर्रा की यात्रा के लिए मेट्रो को ही तरजीह देते हैं. इस वजह से पीक आवर में यहां सीट मिलने की उम्मीद कम ही होती है. ऐसे में मेट्रो ट्रेन में कई बार सीट को लेकर मारामारी भी देखने को मिल जाती है. सीट को लेकर ऐसे ही एक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं बैठने को लेकर झगड़ रही हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला खुद तो सीट पर आराम से बैठी है, साथ में बगल वाली सीट पर अपना सामान रख रखा है. उसके सामने खड़ी एक महिला उसे जगह देने को कहती है तो वह साफ इनकार कर देती है. सीट पर बैठी महिला सामने खड़ी महिला से बोलती है, ‘हमारे पास सीट नहीं है… सॉरी. आपको जहां कही सटी दिखे बैठ जाइए.’
यह सुनकर सामने खड़ी महिला उसके ही बगल में बैठने लगती है तो पहली महिला कहती हैं, मेरे ऊपर मत बैठो कम से कम… तो दूसरी महिला सीट को लेकर कहती है कि आप इसे रिजर्व नहीं कर सकते. मैं कितनी दूर से आई हूं.’ तो पहली महिला कहती है, ‘आपको तो नहीं बिठालूंगी न मैं गोदी में…’ इसे लेकर दोनों का झगड़ा बढ़ जाता है और दूसरी महिला सीआईएसएफ से इसकी शिकायत करने की चेतावनी देती है.’यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया है और लगभग पौने दो लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हर कोई लड़ाई देखने में व्यस्त है, मैं बर्गर वाली दीदी को फर्श पर कुछ फेंकते हुए भी देख रहा हूं जो केचअप का शैशे लग रहा है.’ वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘वे दो बैग इतनी जगह घेर रहे हैं, जिससे उस खड़ी महिला के लिए जगह बन सकता था.’