सोलन में कोरोना संक्रमण से जहाँ एक ओर जीवन को खतरा है वहीँ अब इस जानलेवा संक्रमण ने अर्थव्यवस्था को भी पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है | छोटी बड़ी दुकानों के साथ साथ सोलन शहर के बड़े बड़े मॉल जैसे आनंद कॉमप्लेक्स भी सूने पड़े है | ग्राहक के नाम पर इक्का दुक्का लोग खरीददारी करने आ रहे है | सोलन में ज़्यादा तर दुकाने किराए पर है जिसके चलते लोगों को किराया निकालना भी बेहद मुश्किल हो चुका है | बैंको की भारी भरकम किश्तों और ब्याज के तले दब कर व्यापारी बुरी तरह से बदहाल है | कोरोना के बढ़ते मामलों से शहर और गाँव वासी डरे हुए हैं और वह घरों से खरीददारी करने के लिए बेहद कम निकल रहे है | व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है |
सोलन के व्यापारियों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दुकाने खाली पड़ी है बाजारों मे ग्राहक बेहद कम है जिसकी वजह से उन्हें घर के खर्चे चलाने भी मुश्किल हो रहे हैं | उन्होंने कहा कि उन्होंने ऋण लेकर व्यवसाय शुरू किए थे व्यवसाय चल नहीं रहे है लेकिन ब्याज उसी दर से लग रहा है जिसकी वजह से उनकी रातों की नीदें उड़ने लगी है | उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी उनकी जमा पूँजी थी उसमे से जैसे तैसे वह खर्च चला रहे थे लेकिन अब वह पूँजी भी खत्म हो रही है | उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह कुछ व्यापारियों को भी राहत प्रदान करे ताकि उनके घर का खर्च भी चल सके |
2020-09-17