सोलन में सांसद सुरेश कश्यप ने सोलन का दौरा किया | सांसद सोलन शहर के विभिन्न वार्डों में गए और अपने कार्यकर्ताओं से मिल कर उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों क इ बारे में अवगत करवाया | इस मौके पर उन्होंने शहर के बाज़ारों में पत्रक वितरण कार्यकम में भी भाग लिया | पत्रक के माध्यम से शहर वासियों को केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और हिमाचल सरकार ने ढाई वर्ष में हासिल की सफलताओं का ब्यौरा भी दिया | उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लॉक डाऊन में मिल कर यह प्रयत्न कर रही है कि देश के किसी नागरिक को भी कोई असुविधा न हो कोई भी देश में भूखा पेट न सोए जिसके के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई विभिन्न योजनाओ के माध्यम से भी गरीब परिवारों को अनाज उपलब्ध करवाया गया |
उन्होंने इस मौके पर जहाँ प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तारीफ़ की वहीं कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज कांग्रेस नेता घर बैठ कर भाजपा नेताओं का हिसाब मांग रहे है कि उन्होंने कोविड संकट काल में क्या किया लेकिन फिर भी वह कांग्रेस नेताओं को बताना चाहते है कि भाजपा सरकार ने गरीब लोगों तक राशन पहुंचाया संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए | उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता यह भी भ्र्म फैलाने का प्रयास कर रहे है कि वर्चुअल रैलियों में करोड़ों रूपये खर्च कर रहे है लेकिन शायद उन्हें सही से मालूम ही नहीं है कि वर्चुअल रैली किसे कहते है | लेकिन वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा नेता न केवल कार्यकर्ताओं से मिल रहे है बल्कि वह हिमाचल की जनता से भी डिजिटल माध्यम से मिल रहे है और उनका कुशलक्षेम जान रहे है ताकि अगर वह किसी मुसीबत में है तो उसे राहत पहुंचाई जा सके |
2020-07-01