सोलन में पिछले कल सलोगड़ा के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमे दुर्भाग्यवश एक महिला की जान चली गई थी और करीबन 22 यात्री घायल हुए थे | अधिकाँश यात्री बेहद भाग्यशाली रहे और उन्हें ज़्यादा चोटें नहीं आई लेकिन कुछ यात्री गम्भीर रूप से घायल हुए थे | जिनमे से दो को आईजीएमसी रैफर किया गया था और कुछ को सोलन अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है | घायल व्यक्तियों का कुशल क्षेम जानने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और न ही उनके ईलाज में कोई कमी रह जाए इसके लिए उपस्थित चिकित्स्कों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि उन्हें बेहद दुःख है कि दुर्घटना में एक महिला की जान चली गयी है उनके परिवार को यह दुःख सहने की क्षमता दे यह भगवान से प्रार्थना कर्नेगे | उन्होंने कहा कि वह पिछले कल सोलन में नहीं थे इस लिए वह हॉस्पिटल नहीं आ पाए थे इस लिए वह आज घायलों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे हैं | उन्होंने मीडिया द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के टैस्ट किए जा रहे है और सुखद बात यह है कि अब संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है लेकिन उसका मतलब यह नहीं है कि हम कोरोना के प्रति सजगता न रखें क्योंकि जब तक इसकी दवाई नहीं है तब तक कोई ढिलाई नहीं हो सकती है | उन्होंने सभी शहर वासियों को जागरूक रहने का आह्वान किया |