जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च को पंचायत घर बाथरी व 6 मार्च को उप रोजगार कार्यालय सुंडला में निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पद ( केवल पुरुष वर्ग) में भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को 10वीं/12वीं व स्नातक शैक्षणिक योग्यता के साथ 21 वर्ष से 37 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक और वजन 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम निर्धारित किया गया है। चयनित युवाओं को एक माह के प्रशिक्षण के बाद 16000 से 18500 रुपए वेतन के साथ अन्य लाभ दिए जाएंगे।
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और कार्यालय में उपस्थित हो जाएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर संपर्क किया जा सकता है।