kamal vig solan-rajeev chopra solan-lions club solan-solan today

चाइनीज़ एप पर बैन पर सोलन वासी खुश :कमल विग 

चाइनीज़ एप पर बैन  लगाने के निर्णय  का सोलन वासियों न  दिल खोल कर स्वागत किया है | उनका मानना है कि देश की सरहदों पर चीन अपनी गंदी नज़रे गढ़ाए हुए है और वह सीमाओं पर नियमों का निरंतर उलंघन कर रहा है | उन्होंने कहा कि  चीन  की ओच्छी हरकतों की वजह से देश के बीस जवान वीर गति को प्राप्त हो चुके है | लेकिन भारत चीन से डरने वाला नहीं है देश की सरकार ने उसे उसकी ही जुबान में अब  उसे जवाब देना आरम्भ कर दिया है | जिसकी वजह से चीन पूरी तरह से बौखला चुका है | सोलन की जनता ने कहा कि चीन की सभी एप बंद कर मोदी सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है जिसका वह स्वागत करते है | 


     इस मौके पर सोलन के व्यपारियों  कमल विग और राजेश मैनी ने कहा कि भारत में जब भी राष्ट्रवाद की बात उठती है तो इस मुद्दे पर सभी भारतीय एक हो जाते है \ इसी लिए चाइनीज़ एप बंद होने पर सभी भारतीय खुश है \ उन्होंने कहा कि भारतवासियों को चाहिए कि  जिस तरह से उन्होंने चाईनीज़ एप को न की है उसी तरह चाईनीज़ उत्पादों का भी बहिष्कार होना चाहिए तभी चीन की अक्ल ठिकाने आएगी | उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है और न ही किसी एक पार्टी का निर्णय है | राष्टवाद के मुद्दे पर सभी भारतीय एक है और वह चीन के सभी उत्पादों का भी बहिष्कार करने के लिए तैयार है \