चीन और भारत की लड़ाई में भारत ने अपने 20 अनमोल जवान खो दिए है | जिसको लेकर समूचा भारत शोक ग्रस्त हो चुका है और आक्रोशित भी है | सोलन के युवाओं में भी चीन के प्रति भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है | सोलन के शामती में युवाओं ने चाईना उत्पादों का विरोध किया और उन्हें जला कर अपनी गुस्से का प्रदर्शन किया | उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक जो देश से प्यार करता है उसका सम्मान करता है उसे आज से प्रण लेना चाहिए कि वह चाईना का कोई भी उत्पाद नहीं खरीदेगा और उसका हर मोड़ चौराहे पर विरोध करेगा | उनहोंने कहा कि आज वह प्रदर्शन इस लिए कर रहे है कि जहाँ भारत के जवान चीन से सरहदों पर लड़ाई लड़ रहे है वहीँ वह देश में रह कर चाईनीस उत्पादों का विरोध कर उनका हौंसला अफ़ज़ाही करेंगे |
अधिक जानकारी देते हुए बिंद्रू ठाकुर और अनीष ठाकुर ने कहा की चीन और भारत की लड़ाई में भारत के 20 जवान शहीद हो गए है | जिसको लेकर उनका खून खौल रहा है और वह चाहते है कि चीन की इस कार्रवाई का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए | उन्होंने कहा कि आज रोष प्रदर्शित करते हुए उनके द्वारा आज चाईनीज़ उत्पादों को आग के हवाले किया गया है | उन्होंने कहा कि वह सभी से आग्रह करते है कि भारत वासी आज से सभी चाईनीज़ उत्पादों का विरोध करें और उनका उपयोग कभी भी जीवन में न करें | उन्होंने कहा कि वह न चाईनीज़ उत्पादों को खरीदेंगे और न ही उन्हें किसी भी हालत में बिकने देंगे |