In emergency situations in the society, home guard jawans are doing better work in collaboration with police and other departments.

चिट्टे के सौदागर जेल की बजाए पहुंचे कावारण्टीन सेंटर |

कोरोना के इस संकट काल में जहाँ पुलिस लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है वहीँ शहर में क़ानून व्यवस्था बनाने के लिए भी दिन रात एक कर रही है | यही वजह है कि आए दिन जिला में नशा तस्करी में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं | इस बार भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिनके पास से  चिट्टा बरामद किया गया है | पुलिस ने इस घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है | जब दोनों से सख्ती से पुछा गया कि वह यह खेप कहाँ से ले कर आए है तो चौंकाने वाला सत्य सामने आया | सत्य जानने के बाद पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की बजाए कवारंटीन सेंटर भेज दिया | अब यह दोनों युवक 14 दिनों तक कवारंटीन रहेंगें साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी चलती रहेगी | साथ में एक और व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से अफीम और चरस बरामद की है उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है | 
           जब इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि  कुम्हार हट्टी का मुकेश  और सिरमौर का विनोद 2 .6  ग्राम चिट्टे के साथ   उनके कमरे में रेड कर पुलिस ने पकड़े है | जब इनसे पूछताछ की गई तो इन युवाओं ने बताया कि वह चिट्टे की खेप को लेकर दिल्ली से आए है | जिसके चलते इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ में उन्हें अब नियमानुसार सरकारी केंद्र में 14 दिनों के लिए कवारंटीन किया जा रहा है | उन्होंने यह भी बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |