चीन से आई महामारी ने फिर खौफ में डाला हिमाचल, पर जनता है कि मानती ही नहीं

सुंदरनगर। सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सोमवार को पर्ची काउंटर से लेकर हर ओपीडी के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई, जिसमें कई लोग बिना मास्क के दिखे। जब इस बारे में अस्पताल के प्रभारी डा. चमन सिंह ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के तहत अस्पताल में किसी भी मरीज को ओपीडी में बिना मास्क के प्रवेश नहीं है और ना ही उनका चेकअप होगा।

इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वह अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश न करें और ओपीडी के बाहर भी सामाजिक दूरी नियम की अवश्य पालना करें और जिस किसी में भी इस संक्रमण के लक्षण है। वह तत्काल अस्पताल में अपना टेस्ट जरूर करवाएं ताकि जिस रफ्तार से यह संक्रमण बढ़ रहा है । वह चौथी लहर के संकेत हैं और इसकी रफ्तार को रोकने में आम जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है।