चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन है ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शुलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और भगत पूजा अर्चना कर माता की आराधना कर रहे हैं। सुबह की आरती, झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ माता के नवरात्रों का आगाज हुआ।
तीसरे नवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा के स्वरूप की पूजा की। मंदिर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह आज चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन माता शुलिनी मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने जोत जलाकर माता की आराधना की है। वहीं दूसरी तरफ लगातार मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं ऐसे में उन्होंने माता से भी है पूजा अर्चना कर ही आग्रह किया है कि इस महामारी से सभी का बचाव करें।