Grace Harris WPL 2023: यूपी वॉरियर्स को विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। ग्रैस हैरिस ने 24 रन बनाकर 5 गेंदों पर ही अपनी टीम को जीत दिला दी। एनाबेल सदरलैंड के इस ओवर में गजब का रोमांच देखने को मिला।
आखिरी ओवर का बॉल बाय बॉल रोमांच
पहली गेंद- सदरलैंड ने पहली गेंद पटकी हुई फेंकी। हैरिस इसके लिए तैयार थीं और पुल करके मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया।
दूसरी गेंद- अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद लाइन के बाहर थी और थर्ड अंपायर ने भी इसे वाइड करार दिया।
दूसरी गेंद- हैरिस ने गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया और दो रन दौड़ लिये। नॉन स्ट्राइकर एंड पर सोफी एक्लेस्टोन क्रीज से काफी बाहर थीं लेकिन सदरलैंड बॉल ही कलेक्ट नहीं कर पाईं।
तीसरी गेंद- सदरलैंड की आगे वाली गेंद को हैरिस ने सामने की तरफ खेलकर चौका बटोरा। गेंद बॉलर के सिर के ऊपर से गई।
चौथी गेंद- इस बार बैटर ग्रेस हैरिस ने वाइड के लिए डीआरएस लिया। वह गेंद को कट करना चाहती थीं लेकिन वह बल्ले पर नहीं लगी। अंपायर ने वाइड नहीं दिया लेकिन डीआरएस के बाद उन्हें फैसला बदलना पड़ा।
चौथी गेंद- हैरिस ने इस गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला। गुजरात ने खराब फील्डिंग की और यह चौके के लिए चली गई। गेंद गिरने के बाद स्पिन हुई और वहां की फील्डर इसे समझ ही नहीं सकी।
पांचवीं गेंद- सदरलैंड ने हैरिस की पैड पर फुल टॉस डाली और उन्होंने छक्का मारकर मैच एक गेंद रहते ही खत्म कर दिया।