जदारी में बनाया जायेगा कस्टम हायरिंग सेंटर

रमेश ठाकुर सोलन

ग्राम पंचायत सिरीनगर के जदारी गांव में राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में कृषि विभाग ने जाइका प्रोजेक्ट के तहत बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता
 सिरीनगर पंचायत के उप प्रधान प्रधुमन ठाकुर व जिला परिषद सदस्य लीला ठाकुर ने की ।इसमें जदारी, धयाडी, अड़ा और धाली गांव से एक सौ किसानों ने भाग लिया ।
बैठक में लोगों की सहमति से कमेटी का चुनाव करवाया गया जिसमें प्रधुमन ठाकुर को प्रधान, रमेश ठाकुर को उपप्रधान , बालकृष्ण मेहता सचिव, नीतू ठाकुर सह सचिव, मोनिका कोषाध्यक्ष व अनिता, भुवनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, नारायण सिंह, रामस्वरूप ठाकुर व हरिन्दर को सदस्य चुना गया ।
बैठक में  कृषक विकास संघ का गठन किया गया   जिसका नाम  राधा कृष्ण कृषक विकास संघ जदारी रखा गया ।
कृषि विभाग के तहत जाइका प्रोजेक्ट बीपीएम सोलन  से आए डॉक्टर अरुण शर्मा ने जाइका प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में  उपस्थित किसानों से विस्तृत चर्चा की । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नई तकनीकों व पानी को सिमित मात्रा में इस्तेमाल और जाइका प्रोजेक्ट द्वारा किसानों को दी जानी वाली स्कीमों के बारे जांरी देना व कृषक विकास संघ का गठन करना रहा ।
डॉक्टर अरुण शर्मा ने प्रवाह सिंचाई योजना के तहत विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने किसानों से कहा कि राधा कृष्ण कृषक विकास संघ जदारी बनाया गया है उसी के तहत आने वाले समय मे यहां पर कस्टम हायरिंग सेंटर भी बनाया जाएगा जिससे किसानों को कृषि उपकरण व बीज खाद आदि अनेकों चीजे इसी सेंटर से उपदान पर उपलब्ध होगी । उन्होंने  किसानों को बताया कि यह प्रोजेक्ट अगले नौ साल तक  किसानों की आर्थिकी सुधार लाएगा यहां काम करेगा ।
इस मौके पर बीपीएम यूनिट सोलन से डॉक्टर तनवी सूद, नैंसी बन्याल,  दीपक राणा, रोहित शर्मा, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर,  मास्टर मोहन सिंह मेहता, देविंदर मेहता, ईश्वर ठाकुर, रामस्वरूप ठाकुर, मान सिंह ठाकुर, जगदीश ठाकुर, भगवान सिंह ठाकुर सहित पंचायत से बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे