Solan's hospital became a showpiece during the Kovid period: city dweller

जनता द्वारा  चुनी भाजपा सरकार नहीं ले पा रही प्रदेश हित में कोई निर्णय, इस लिए जनता से मांगे जा रहे सुझाव | 

हिमाचल में लॉकडाउन  होना चाहिए या नहीं इसको लेकर हिमाचल सरकार ने हिमाचल की जनता से सुझाव मांगे है | जिस पर सोलन कांग्रेस ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है | उन्होंने कहा कि सरकारें जनता के सुझाव पर नहीं चलती बल्कि उन्हें खुद निर्णय लेने के लिए सक्षम होना चाहिए | कांग्रेस के अनुसार प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है | प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं | यही कारण है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से बौखला चुकी है और उसे यह समझ नहीं आ रहा कि हिमाचल को लॉक करना चाहिए या अनलॉक | सरकार किसी भी तरह से लॉक अनलॉक के ठीकरे को अपने सर पर फोड़ना नहीं चाहती है वह सोशल मीडिया पर सुझाव मांग कर इतिश्री करना चाहती है | जनता से सुझावो की आड़ में सरकार अपना पासा फेंक कर  विफलता के डर  से बचना चाहती हैं | 
                   

     इस मौके पर  प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने इस लिए चुना था ताकि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रदेश हित में निर्णय ले सकें लेकिन प्रदेश सरकार आज भी हिमाचल में लॉकडाउन होना चाहिए या नहीं इसको लेकर जनता से सुझाव मांग रही है जो साबित करता है कि प्रदेश सरकार निर्णय लेने में सक्षम नहीं है | उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब पैट्रोल के दाम बढ़ाने थे यह बिजली की दरें बढ़ानी थी तब तो प्रदेश सरकार ने हिमाचल की जनता से सुझाव नहीं मांगे  और दाम तुरंत बढ़ा दिए लेकिन अब वह विफलता के डर से प्रदेश की जनता से सुझाव मांग रहे है जो तर्क संगत नहीं  है | उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अनलॉक करने की सोच रही है और प्रदेश सरकार लॉकडाउन करने के सुझाव मांग रही है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है