जलशक्ति विभाग इंदौरा का आफिस जलमग्न

भारी बारिश से चारदीवारी टूटने से तीन फुट तक कार्यालय में घुसा पानी, कर्मियों ने बाहर निकाला पानी

पंकज शर्मा – इंदौरा
जलशक्ति विभाग इंदौरा का मंडल कार्यालय गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया। नाले के तेज बहाव से जलशक्ति विभाग की चारदीवारी टूटने से कार्यालय में दो से तीन फुट तक पानी गुस गया, जिस कारण कार्यालय के कमरों में पानी घुसने से अंदर रखे कम्प्यूटर, फाइलें व अन्य जरूरी कागजात तक सब कुछ पानी से खराब हो गया। यहां तक कि कार्यालय के अंदर रखी अलमारियों में भी पानी घुस गया। सुबह हुई मूसलाधार बारिश से इंदौरा में जलशक्ति विभाग को भारी नुकसान हुआ ह

भारी बरसात के कारण आई बाढ़ से पेयजल योजना इंदौरा, पेयजल योजना इंदपुर, पेयजल योजना मलहाड़ी व ट्यूबवेल नंबर 64 और ट्यूबवेल नंबर 90 को भारी नुकसान हुआ है, इसके साथ-साथ विभाग की बहुत सी पानी की स्कीमें व पाइपलाइन इस भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से टूट कर बह गई हैं। इस भारी बरसात से जलशक्ति विभाग इंदौरा को लगभग डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान हुआ है। जलशक्ति विभाग के स्टोर में तो तीन से चार फुट तक पानी भर गया था। स्टोर में रखा सामान पानी के तेज बहाव में बह रहा था, जिसे जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। एचडीएम

बरसात में हर साल तबाही मचाता है सुजला नाला

ज्ञात रहे कि हर वर्ष बरसात में यह सुजला नाला इसके साथ लगते घरों व जलशक्ति विभाग के कार्यालय में भारी तबाही मचाता है। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि हर साल बरसात के दौरान यह नाला कहर बनकर टूटता है, हम सब लोग पिछले कई वर्षों से प्रशासन से यह गुहार लगाकर थक गए हैं कि पानी की इस समस्या का कोई स्थायी हल निकाल कर हमें इस समस्या से निजात दिलाएं, परंतु किसी भी उच्च अधिकारी का आज तक इस ओर ध्यान नहीं गया, जब भी यहां बरसात के दिनों में पानी आता है, उस समय सरकारी अधिकारी मात्र हमें आश्वासन देकर चले जाते हैं और साल भर कोई भी अधिकारी वर्षों से चली आ रही इस समस्या का कोई भी हल नहीं निकालता है।