नई दिल्ली. मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Moto X30 Pro को लॉन्च करने जा रही है. इसे वैश्विक बाजार में Motorola Edge 30 Ultra कहा जाएगा. दरअसल, मोटोरोला के चीन विभाग ने पुष्टि की है कि वह 2 अगस्त को X30 Pro का अनावरण करेगा. लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड X30 Pro के साथ मोटोरोला रेजर 2022 का भी अनावरण करेगा.
मोटोरोला X30 pro और मोटोरोला रेजर 2022 दोनों में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट होने की उम्मीद है. दोनों फोन में P-OLED FHD+ 144Hz डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही X30 Pro 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. दुनिया का पहला में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन होगा.
मोटो X30 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशंस
पिछली रिपोर्टों से पता चला है कि Moto X30 Pro में 6.7-इंच P-OLED FHD+ 144Hz डिस्प्ले, 12GB तक LPDDR5 रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और 125W फास्ट चार्ज तकनीक के साथ 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है.
इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा. X30 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इस कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा. सेल्फी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
मोटोरोला रेजर 2022 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस
Motorola Razr 2022 में 6.7 इंच की P-OLED FHD+ फोल्डेबल स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 13-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सेटअप होगा. इसके रियर शेल में 3 इंच का OLED कवर डिस्प्ले भी होगा. यह 12GB तक LPDDR5 रैम, 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और 2,800mAh की बैटरी के साथ आएगा. यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा. डिवाइस क्वार्ट्ज ब्लैक और ट्रैंक्विल ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.