सोलन शहर में पानी की भारी किल्ल्त देखने को मिल रही है कुछ वार्डों में पानी तीसरे दिन तो कई क्षेत्रों में चौथे और पांचवे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है | जिसका सबसे बड़ा कारण उठाऊ पेयजल योजना का नदी में आई गाद के कारण ठीक से काम न करना है | गाद के कारण नदी से पानी बहुत कम उठ रहा है| जिसके चलते टैंकों में पानी की कमी हो चुकी है| यही कारण है कि, शहर में पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है और, लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | जिसको लेकर अब नगर परिषद के पार्षद मुकेश वर्मा ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए है | उन्होंने पानी के मुद्दे पर नगर परिषद को विफल घोषित कर दिया है |
मुकेश वर्मा ने बताया कि शहर वासियों को पानी समय पर उलब्ध करवाना नगर परिषद का दायित्व है | लेकिन नगर परिषद पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं कर पा रही है | शहर वासी पानी की किल्ल्त से बेहद खफा है| जिस से साबित होता है कि पानी की सप्लाई को लेकर नगर परिषद पूरी तरह से विफल हो चुकी है | उन्होंने कहा की शहर में जल व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए सभी पार्षदों के साथ एक आपात बैठक कर रणनीति बनानी चाहिए| किन्तु कोई बैठक नहीं की गई है | उन्होंने कहा कि एक तरफ नगर परिषद शहर वासियों को बार बार हाथ धोने की सलाह दे रही है | दूसरी और पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो रही है| जिसके चलते जहाँ पानी की किल्ल्त से शहर वासियों को जूझना पड़ रहा है वहीं संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है |
वहीँ नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने इस मामले पर अपने ही पार्षद मुकेश वर्मा को घेरते हुए कहा कि ,उन्हें अभी कुछ वर्ष ही नगर परिषद में हुए है | उन्हें कार्यप्रणाली का सही ज्ञान नहीं है | उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था सोलन में बहुत बेहतर है | शहर में सभी को बराबर पानी क्रमवार मिले इसके लिए दिन सुनिश्चित किए गए है | उन्हीं नियमों के अनुसार पानी की आपूर्ति की जा रही है | उन्होंने कहा कि नदी में गाद आने के कारण पानी उठ नहीं पा रहा है | लेकिन उसके बावजूद भी पानी की आपूर्ति शहर में की जा रही है | उन्होंने बताया कि गाद की समस्या को भी दूर करने के प्रबधं कर दिए गए है | जल्द ही इस गाद से भी छुटकारा मिल जाएगा |