पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने देश की आबादी कम करने के लिए एक बयान दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि साल 2030 तक पाकिस्तान की आबादी 28 करोड़ 50 लाख हो जाएगी. उन्होंने लोगों को ऐसे मुल्क में जाकर बच्चे पैदा करने की सलाह दी है जहां मुसलमान कम हैं.
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा, ” लोग कहते हैं कि अल्लाह दे रहा है तो हम बढ़ा रहे हैं, तो मैंने कहा कि आप कोई ऐसे मुल्क में जाकर इतने बच्चे पैदा करो, जहां मुसलमान अल्पसंख्यक हों, तो समझ में आता है. यहां तो हम वैसे ही बहुत हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों की संख्या को कम नहीं करना चाहते बल्कि उन्हें सेहतमंद करना चाहते हैं.