जानें किस-किस को अभी तक मिला ‘अमृत रत्न सम्मान’, बछेंद्री पाल हुईं इमोशनल

नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठिभूमि में देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया की तरफ से दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’का आयोजन कराया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभी तक किन विशिष्ट लोगों को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वालीं बछेंद्री पाल को न्यूज 18 इंडिया की तरफ से अमृत रत्न सम्मान दिया गया है. सम्मान स्वीकार करने के बाद बछेंद्री पाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए काफी मायने रखता है. मुझे लद्दाख में पता चला कि न्यूज 18 मुझे सम्मानित कर रहा है तो मेरी यात्रा के बाद इससे बड़ा तोहफा मेरे लिए हो ही नहीं सकता था.टेसी थॉमस अमृत रत्न से हुईं सम्मानित
अग्नि-4 मिसाइल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं टेसी थॉमस को कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अमृत रत्न से सम्मानित किया. इस दौरान टेसी थॉमस ने कहा कि मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया कहलाने पर अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे ऐसा मेरे काम के लिए कहा जाता है

.अदार पूनावालाः पीएम मोदी ने बहुत सपोर्ट किया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को भी कार्यक्रम में अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान अदार पूनावाला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का विकास और उत्पादन बहुत बड़ी चुनौती थी. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत सपोर्ट किया

इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं देश में सॉफ्टवेयर सेक्टर में विकास के लिए वर्तमान सरकार सहित सभी सरकारों का आभारी हूं. बता दें कि अभी बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, भारत की उड़नपरी पीटी उषा, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेता रजनीकांत को अमृतसम्मा रत्न न से सम्मानित किया जाएगा.