जानें क्या हैं लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके, क्यों इसे कहा जा रहा है लाइलाज बीमारी

लाइलाज बीमारी

नई दिल्ली. एक संक्रामक, लाइलाज चर्म रोग ने राजस्‍थान और गुजरात में पशुओं पर मानों कहर बरपाया हुआ है. राज्‍य में लगभग तीन महीने में 1200 से अधिक गायों की इससे मौत हो चुकी है और 25000 मवेशी संक्रमित हैं. इस रोग का कोई सटीक उपचार न होने के कारण यह तेजी से फैलता जा रहा है. इससे गो पालकों की चिंता बढ़ती जा रही है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि गांठदार चर्म रोग वायरस (एल‍एसडीवी) या लंपी रोग नामक यह संक्रामक रोग इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आया.