जारी हुआ जेईई मेन 2022 सेशन 2 का आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानि 7 अगस्त, 2022 को JEE Main Session 2 Answer Key 2022 जारी कर दिया है. यह आंसर की (JEE Main 2022 Session 2 Answer Key) पेपर 1 के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (JEE Main Exam 2022 Session 2) के लिए शामिल हुए हैं, वे JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की (JEE Main 2022 Session 2 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. सेशन 2 की परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक JEE Main 2022 Session 2 Answer Key Released पर क्लिक करके भी आंसर की (JEE Main 2022 Session 2 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर की (JEE Main Exam 2022 Session 2) देख सकते हैं. इस बार परीक्षा (JEE Main 2022 Session 2 Answer Key) में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. प्रोविजिनल आंसर की 3 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी. JEE Main 2022 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा.

webstory

IAS बनने के लिए छोड़ी नौकरी, Vinayak Mahamuni ने ऐसे की तैयारी

JEE Main 2022 Session 2 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध JEE Main 2022 Session 2 Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
JEE Main 2022 Session 2 Answer Key चेक करें.
JEE Main 2022 Session 2 Answer Key डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.