जिला दडांधिकारी हरिकेश मीणा ने धारा 144 की शक्तियों के तहत यह आदेश किए जारी |

हमीरपुर: पूरे देश में लाॅकडाउन 04 की अवधि 31 मईको पूरी हो रही है वहीं हिमाचल में सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देशों के अनुसार करर्फू की जिला दंडाधिकारी को दी गई शक्तियां 24 मई को खत्म हो गई थी इसी केमदेनजर सरकार द्वारा सभी जिला दंडाधिकारियों को जिला की परिस्थितियों के अनुसार करर्फू अवधि फैसला लेने के लि ए अधिकृत किया गया था जिसके चलते ही हमीरपुर जिला में हमीरपुर जिला दडांधिकारी एवं उपायुक्त हरिकेश मीणा ने धारा 144 की शक्तियों के तहत यह आदेश जारी किए हैजिसके तहत अब जिला में 30 जून तक करर्फू जारी रे ह गा।

बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के लिए हमीरपुर जिला में संस्थागत क्वारटीन सेंटरों में पूरी तैयारी की गई है । उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि रेड जोन से आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहेहै और कल सुबह भी दिल्ली से रेल गाडी के माध्यम से 129 लोग हमीरपुर पहुंच रहे है जिन्हें भी संस्थागत क्वारटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मई तक जिला में 18 हजार के करीब लोग बाहरी राज्यों से आ चुकेहैजिनमें से अधिकतर लोगों ने अपना क्वारटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।