उपायुक्त सोलन केसी चमन ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 9 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) संख्या 1 से 11 में वर्ष 2020 में होने वाले सामान्य निर्वाचन के लिए अंतिम रूप से सारणी अनुसार अधिसूचित कर दिया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 1-दाड़ला में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बेरल, चाखड़, दाड़ला, दसेरन, ग्याणा, कशलोग, मांगल, मांगु, नवगांव, पारनु, संघोई, सनयाड़ी मोड़ तथा सेवड़ा चंडी को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 2-धुन्धन में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग, बखालग, बलेरा, बड़ोग, बसन्तपुर, धुन्धन, कुंहर, मटेरनी, घनागुघाट, सारमा, सरयांज, शहरोल, सूरजपुर तथा दावंटी को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 3-डुमैहर में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सरली, भूमती, सानण, चम्यावल, दानोघाट, डुमैहर, बनोह, मान, पलानियां, रोहांज जलाना, देवरा, कोटली, पलोग, दधोगी तथा बातल को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 4-कुनिहार में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत हाटकोट, कुनिहार, कोठी, काहला, कनैर, कोट, ममलीग, सतडोल, सायरी, जधाणा तथा विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत हरिपुर, जाबल जमरोट, जाडली, कक्ड़हट्टी तथा पट्टाबरावरी को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 5-सिरिनगर में कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत बांजणी, बाशा, बिशा, चायल, छावशा, देलगी, दंघील, हिन्नर, झाझा, क्वारग, नगाली, सकौड़ी, सिरिनगर, तुन्दल, वाकना, पौधना तथा भारती को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 6-सलोगड़ा में कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत मही तथा सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायात बसाल, धरोट, जौणाजी, कोठों, मशीवर, ओच्छघाट, पड़ग, सलोगड़ा, सन्होल, सेरबनेड़ा, सेरी, शामती, नौणी मझगांव तथा शमरोड़ को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 7-सपरून में सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत अन्हेच, बड़ोग, भोजनगर, बोहली, चामत भड़ेच, चेवा, डांगरी, आंजी, सपरून, देवठी, काबाकलां, नेरी कलां, शडियाणा, तोप की बेड़ तथा कोरों को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 8-धर्मपुर में धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत आंजी मातला, बनासर, चम्मो, धर्मपुर, गुल्हाड़ी, हुड़ंग, जाबली, जंगेशु, प्राथा, रौड़ी, टकसाल तथा नरायणी को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 9-कसौली गढ़खल में धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चामियां, गनोल, गढ़खल सनावर, कालुझिंडा, कसौली गढ़खल, कोट, कोटबेजा, कृष्णगढ़, मंधाला, नाहरी, निचली गांगुड़ी तथा पट्टा नाली को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 10-दाड़वां में धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बढलग, बाड़ियां, भावगुड़ी, बुघार कनैता, चंडी, दाड़वां, टकरियाणा, घड़सी, गोयला, जाडला, नालका, जगजीत नगर को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 11-बरोटीवाला में धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बरोटीवाला तथा सूरजपुर एवं नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत हरिपुर संढोली, गुल्लरवाला, भटोली कलां, ठाणा तथा लेही को सम्मिलत किया गया है।
2020-07-01