Solan district administration took to the streets to control infection

जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलत ग्राम पंचायतों की सूची—-2

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 9 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) संख्या 12 से 17 में वर्ष 2020 में होने वाले सामान्य निर्वाचन के लिए अंतिम रूप से सारणी अनुसार अधिसूचित कर दिया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 12-खेड़ा में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत ढेला, खेड़ा, किरपालपुर, किशनपुरा, नन्दपुर, मलपुर, मानपुरा, सुनेहड़ तथा लोधीमाजरा को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 13-मंझोली में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत भाटियां, ढांगनिहली, मंझोली, माजरा, प्लासीकलां, रडियाली, राजपुरा तथा बारियां को शामिल किया गया है। 
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 14-दभोटा में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बरूणा, भोगपुर, गोलजमाला, कश्मीरपुर, दभोटा, नवागांव तथा पंजैहरा को सम्मिलत किया गया है। 
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 15-बवासनी में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बधोखरी, बेहड़ी, बायला, चमदार, छियाछी, दिग्गल, सौड़ी, मनलोगकलां, मटूली, बवासनी, रामशहर तथा साईं को शामिल किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 16-रतवाड़ी में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत लूनस, नंड, भियुंखरी, धरमाणा, डोली, क्यार कनैतां, कोइडी, लग, मितियां, मलौण, पोले दा खाला, रतवाड़ी, सौर तथा चड़ोग को सम्मिलत किया गया है।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 17-कुण्डलू(जुखाड़ी) में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बेरछा, घोलोंवाल, जगतपुर, जोघों, जुखाड़ी, करसौली, खिल्लियां, कुण्डलु, मस्तानपुरा, मलैहणी, घड़याच, बघेरी, जगनी तथा बगलैहड़ को सम्मिलत किया गया है।