जिला में नही रुक रहा कॉविड का कहर एक दिन में 11मामले आए सामने 

जिला सोलन में एक बार फिर कॉविड सक्रिय होता दिखाई दे रहा है ।   एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है । मौसम के बदलाव के चलते रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे है । जिसमे चलते विभाग द्वारा कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी गई हैं । जिला सोलन में अभी तक कोरोना के 37मामले सामने आ चुके है।

अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया की अभी तक कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । जिला में अभी
कोविड  के 37सक्रिय मामले है । जिसमे चलते उन्होंने लोगो से अपील की है की  सिमटम दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने । साथ ही उन्होंने बताया की जल्द ही वैक्सीन भी सभी अस्पतालो में पहुंच जाएगी ।