जिला सोलन में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर एक दिन में 11एक्टिव केस
जिला सोलन में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखा जा रहा है । मौसम में बदलाव के साथ ही एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। स्वाथ्य विभाग सोलन द्वारा कोविड की सैंपलिंग बढ़ा दी गई है
मौसम में बदलाव के बाद एक दिन में ही 11एक्टिव केस सामने आए है । स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की कोरोना से बचाव के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है जल्द ही सभी संस्थानों में कोविड की बूस्टर डोज भी पहुंच जाएगी
जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने कहा की अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ । साथ ही लोगो से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखने की अपील भी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला सोलन में जल्दी ही बूस्टर डोज भी पहुंच जाएगी ।