जिला सोलन में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर जिला में 42एक्टिव  केस  आए सामने

 जिला सोलन में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखा जा रहा है । मौसम में बदलाव के साथ ही एक बार फिर से कोरोना  के  मामले सामने आने लगे हैं। स्वाथ्य विभाग सोलन द्वारा कोविड की सैंपलिंग बढ़ा दी गई है।मौसम में  बदलाव के बाद जिला सोलन में कोरोना के 42एक्टिव केस सामने आए है । जिसके चलते जिला में कोविड सेंपलिंग को बढ़ा दिया गया है।

जिला सोलन स्वास्थ्य  चिकित्सा अधिकारी अमित रंजन ने कहा की अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ । साथ ही लोगो से मास्क पहनने और  सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखने की अपील भी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला सोलन में जल्दी ही बूस्टर डोज भी पहुंच जाएगी । उन्होंने बताया कि साथ ही उन्होंने बताया कि जिला में पिछले दो-तीन हफ्तों से कोविड  केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है।