Only Daily Needs, Medicine and Vegetable shops will open on Saturday and Sunday

जून शुरू होने से पहले निकालने पड़े गर्म कपड़े

दो दिन हुई बारिश अब आफत बन गई है। गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को जून शुरू होने से दो दिन पहले गर्म कपड़े निकालने पड़ गए। वहीं, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल में डुमखर खड्ड उफान पर आ गई। इसमें एक युवक फंस गया। गृहरक्षकों की मुस्तैदी से युवक की जान बची। शिमला जिला में ठंड हो गई है।

प्रदेश में शनिवार को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और दूसरे इलाकों में बारिश हुई। ओलावृष्टि के कारण शिमला सहित सोलन, सिरमौर में फलों व फसलों को नुकसान हुआ है। शाम तक प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सुंदरनगर में 87 मिलीमीटर और शिमला में 62 मिलीमीटर हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को प्रदेश के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व शिमला में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रोहतांग दर्रे में हल्की बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।