Counseling for recruitment of JBT teachers on batch basis on 05 and 06 March

जेबीटी दिव्यांग (पर्सन्स विद आॅर्थो डिस्ऐबिलिटी) उम्मीदवारों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की वर्ष 2017 की वरीयता के आधार पर 01 पद भरा जाना है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने दी। 
उन्होंने कहा कि उक्त पद के लिए निदेशक श्रम एवं विशेष रोजगार कार्यालय हिमाचल प्रदेश से अभी तक 19 उम्मीदवारांे के नाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त पद के लिए परामर्श व साक्षात्कार(काउन्सलिंग) 06 अगस्त तथा 07 अगस्त 2020 को जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जाएगा। 
उपनिदेशक ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनकी उम्मीदवारी भविष्य में उपरोक्त पदों के लिए मान्य नहीं होगी तथा इस सम्बन्ध में कोई भी प्रतिवेदन स्वीकार नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने अनिवार्य होंगे।
अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय से दूरभाष नम्बर 01792-230440 पर सम्पर्क किया जा सकता है।