nurserylive-capsicum-f1-andhra-115-seeds

टमाटर के बाद अब शिमला मीर्च ने भी किसानों को किया मालामाल

20 रूपये से 32 रूपये प्रतिकिलो  तक मंडी में बिक रही शिमला मिर्च डॉलर और पैलाडिन  किस्म की शिमला मिर्च ने किसानों पर की धनवर्षा | 
सोलन में इस बार जहाँ  टमाटर की फसल ने किसानो को मालामाल कर दिया वहीँ शिमला मिर्च ने भी उन्हें निराश नहीं किया | शिमला मिर्च लगाने वाले किसानों को भी उनके फसल के अच्छे दाम मिल रहे है जिसके चलते जहाँ एक और किसान खुश है वहीँ सोलन सब्जी मंडी के आढ़ती भी खुश नज़र आ रहे हैं | सोलन की सब्जी मंडी पर लॉकडाउन का कुछ ख़ासा असर दिखाई नहीं पड़ रहा है | प्रदेश सरकार ने जो नियम प्रदेश की मंडियों को चलाने के लिए बनाए वह बेहद कारगर साबित हुए |  यही वजह है कि यहाँ की शिमला मिर्च न केवल हिमाचल में बल्कि अन्य राज्यों में भी बेरोकटोक पहुंच रही है | जिसकी वजह से जिला सोलन और सिरमौर के किसान बेहद खुश हैं | 
सोलन के आढ़ती राजीव कोहली ने बताया कि इस बार सोलन सब्जी मंडी में रोज़ 1200 से 1800 बैग शिमला मिर्च के पहुंच रहे हैं | इस बार किसानों को शिमला मिर्च की फसल के दाम भी  20 रूपये से लेकर 32 रूपये प्रतिकिलो  तक मिल रहे हैं | उन्होंने बताया कि शिमला मिर्च की मांग पंजाब , हरियाणा , एनसीआर और यूपी से बहुत आ रही है | मांग बढ़ने से शिमला मिर्च के दाम बहुत अच्छे मिल रहे हैं | उन्होंने कहा कि अभी दाम में कमी आने की संभावनाएं नहीं है | उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी किसानों को शिमला मिर्च के दाम अच्छे मिले थे और  कोरोना संकट होने के बावजूद भी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं |