टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी, गिल-चाहर पर नजर

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है. टीम ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था. दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके बाद शुभमन गिल और शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई थी. यह मैच भी हरारे में होना है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यह सीरीज कप्तान केएल राहुल के लिहाज से महत्वपूर्ण है. हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. वे आईपीएल 2022 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चोट के बाद शानदार वापसी की है.

तेज गेंदबाजों का बाेलबाला

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. शुरुआती ओवर में स्विंग गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं. पहले वनडे में भी यह नजर आया था. दीपक चाहर ने नई गेंद से अच्छी स्विंग गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे.

शिखर धवन का जवाब नहीं

सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे टीम इंडिया से टेस्ट और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इसका असर वनडे में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है. उनके वनडे में 6500 रन पूरे हो गए हैं.

गिल चल रहे हैं शानदार फॉर्म में

युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 2 अर्धशतक के सहारे 200 से अधिक रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में उन्होंन नाबाद 82 रन बनाए.

चोट के बाद वापसी और बने प्लेयर ऑफ द मैच

तेज गेंदबाज दीपक चोट के कारण आईपीएल 2022 में भी नहीं उतर सके थे. वे जिम्बाब्वे सीरीज से वापसी कर रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 7 ओवर में 7 ओवर में 27 रन दिए और 3 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.