सोलन में यातायात को दरुस्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | जो भी नियम तोड़ता पाया जाता है उसका तुरंत चालान कर दिया जाता है और अगर दोषी व्यक्ति ने उसका भुगतान मौके पर ही करना है तो वह पी ओ एस मशीन के माध्यम से तुरंत कर लेता था | लेकिन पी ओ एस मशीन में तकनीकी खामी आने के कारण यह मशीनें नहीं चल रही है | जिसके कारण लोगों के साथ साथ यातायात पुलिस कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
जिसके कारण कई बार पुलिस कर्मियों को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है | यातायात पुलिस कर्मियों ने तंग आ कर यह पी ओ एस मशीनें विभाग के पास जमा करवा दी है और अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है | सोलन में पी ओ एस की 43 मशीनें कर्मियों को दी गई थी | जिसमे से ज़्यादातर मशीनों में खामी आने से उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने आरम्भ हो गए है | उच्च अधिकारियों ने इन मशीनों को बदलने की बात कही है |