ट्विटर के दफ्तर में फर्श पर सोती हुई अधिकारी की तस्वीर वायरल, लोग बोले- इसे कहते हैं वर्क प्रेशर!

Elon Twitter Viral Photo : सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से यह कंपनी ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। कभी ब्लू टिक के लिए भुगतान को लेकर चर्चा हो रही है, तो कभी कर्मचारियों को फायर किए जाने की।

 

Elon Twitter Viral Photo
Viral Photo Shows Elon Musk Twitter Employee Sleeping On Office Floor

एक ट्विटर कर्मचारी ने ऑफिस के फर्श पर सोते हुए अपने मैनेजर की एक तस्वीर साझा की, जो कंपनी की ‘डायरेक्टर ऑफ प्रोडेक्ट मैनेजमेंट’ एस्थर क्रॉफर्ड हैं, जिन्हें फर्श पर मैट बिछाकर स्लीपिंग बैग में सोते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने आंखों पर ‘आई मास्क’ पहना है, वहीं उनके आस-पास कुर्सियां और टेबल रखी हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से यह कंपनी ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। कभी ब्लू टिक के लिए भुगतान को लेकर चर्चा हो रही है, तो कभी कर्मचारियों को फायर किए जाने की।

‘जब डेडलाइन पर काम खत्म करना हो’

यह फोटो ट्विटर यूजर @evanstnlyjones द्वारा साझा की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब आपको एलन ट्विटर में अपने बॉस से कोई ज़रूरत पड़े। इस तस्वीर पर @esthercrawford (बॉस) ने लिखा- जब आपकी टीम डेडलाइन को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे दे रही हो, तो कभी-कभी आप दफ्तर में भी सो सकते हैं! यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। अबतक तस्वीर को 1200 से अधिक लाइक्स और तमाम प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।

अपने काम को इंजॉय कर रही हैं…

जो यूजर्स इस तस्वीर को देखने के बाद तरह-तरह की बातें कर रहे थे। उनके लिए एस्थर क्रॉफर्ड ने लिखा- जो लोग कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं मैं उन्हें समझाना चाहूंगी कि चुनौतीपूर्ण काम के लिए बलिदान (समय, ऊर्जा, आदि) की आवश्यकता होती है। मेरे पास दुनिया भर में टीम हैं, जो कुछ नया लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, इसलिए मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

इसमें अच्छा जैसा कुछ नहीं है…

कंपनी ने बढ़ा दिए हैं काम के घंटे!

Twitter खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। कई फैसलों के लिए उनकी आलचोना भी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कई इंजीनियर्स को दिन में 12 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर CNBC ने सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया है। ट्विटर के मैनेजर ने कर्मचारियों को कहा है कि उन्हें बदलाव के लिए मस्क के टाइट डेडलाइन को पूरा करने के लिए ज्यादा काम करना होगा। मस्क के डेडलाइन को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को 12 घंटे की शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क ने काम ना पूरा होने की स्थिति में 50 परसेंट लेऑफ की भी धमकी दी है।