(Solan)सोलन का एकमात्र खेल का मैदान जिसे ठोडो मैदान के नाम से भी जाना जाता है | इस मैदान में सैंकड़ों खिलाडी खेलने के लिए आते है | लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा इस मैदान में खेल पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है क्योंकि इस मैदान के समीप कोविड-19 सेंटर आरंभ कर दिया गया है जिला प्रशासन को यह अंदेशा है कि अगर यहां पर करो ना संक्रमित लोग अपना टेस्ट करवाने के लिए आएंगे तो वह यहाँ खेल रहे खिलाड़ियों को भी संक्रमित कर सकते हैं | यही वजह रही कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलन के ठोडो मैदान में खेल पर रोक लगाई गई है |
वही खिलाड़ी जिला प्रशासन के इस निर्णय से खफा नजर आ रहे हैं | खिलाड़ियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन शहर में और कोई भी खेल का मैदान नहीं है और वह केवल ठोडो मैदान में आकर ही खेल का अभ्यास कर सकते हैं | लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस मैदान के समीप ही कोविड- टेस्टिंग सेंटर खोल दिया है और ठोडो मैदान में खेलने पर पाबंदी लगा दी है | अब ऐसे में वह है अभ्यास कहां जाकर करेंगे यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है | इसलिए वह जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वह अपना कोविड टेस्टिंग सेंटर यहां से कहीं और स्थापित करें | ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े | जिला प्रशासन के इस निर्णय से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा दब सकती है |