डलहौजी के तीन गांवों को मिलेगी सड़क सुविधा

डलहौजी : डलहौजी विधानसभा हलके के तहत चौहड़ा, ककीयाना व भरुड़ी गांव के लोगों को अब ज्यादा दिनों तक पैदल गांव नहीं पहुंचना पड़ेगा। विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में तीन करोड़ 88 लाख की लागत से निर्माणाधीन ओड़ू-मोड़-ककीयाना-भरुड़ी गांव की करीब साढ़े पांच किलोमीटर सड़क की कटिग का कार्य पूरा कर लिया गया है। सड़क में पुलियों के निर्माण व डंगों के निर्माण कार्य को भी करवाया जा रहा है। अब तक हुए निर्माण कार्य पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। शेष बजट से जल्द ही सड़क में पुलियों, डंगों व अन्य कार्य पूरा करवा लिए जाएंगे। ओड़ू मोड़ से भरुड़ी गांव तक सड़क पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उक्त गांवों के लोग आज तक सड़क सुविधा से महरूम थे। हर बार विधानसभा व लोकसभा चुनावों के दौरान उक्त सड़क के निर्माण का मुद्दा जोरशोर से उठता था। डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने उक्त सड़क को अपनी विधायक प्राथमिकता में शामिल किया। इसके बाद उक्त गांवों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तीन करोड़ 88 लाख का बजट स्वीकृत हुआ। विधायक आशा कुमारी ने ही उक्त सड़क का भूमि पूजन किया था, जिसके बाद से उक्त सड़क का निर्माण कार्य जारी है। सड़क की कटिग का कार्य भरुड़ी तक हो जाने से अब क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र के विकास की उम्मीद बंध गई है। इसके लिए लोगों को विधायक ने बधाई दी है। वहीं, क्षेत्रवासियों ने भी विधायक का आभार जताया है।