डाइट सोलन में जेबीटी छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार
वीरवार को सोलन के डाइट संस्थान सोलन में जेबीटी छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। कारण यह है कि जो सरकार द्वारा जेबीटी टीचरों की बैच वाइज भर्ती की जा रही है उसमें बीएड और ईटीटी के छात्रों को शामिल किया गया है। जो कि इनके साथ नाइंसाफी है उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार द्वारा जेबीटी टीचरों की भर्ती में बीएड और ईटीटी के लोगों को भी शामिल किया जा रहा है,वो गलत है।
जानकारी के अनुसार 4 मार्च को सोलन ल डाइट संस्थान में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय द्वारा 45 जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की जा रही थी लेकिन इस भर्ती में जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारकों को पात्र माने जाने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए थे,वही अब इसका विरोध फिर से शुरू हो चुका है।
वीरवार को डाइट संस्थान सोलन के प्रशिक्षु ने बताया कि प्रारंभिक उप निदेशालय द्वारा जेबीटी की जो बैच वाइज भर्ती की जा रही है उसमें सिर्फ जेबीटी उम्मीदवारों का ही हक है लेकिन वहां पर बीएड उम्मीदवारों को भी लगाया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट में मामला लंबित है बावजूद इसके सरकार द्वारा भर्तियां की जा रही है।