स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल 25 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2020 तक सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. सैजल 25 नवम्बर, 2020 को दिन में 12.00 बजे परिधि गृह सोलन से हिम सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ करेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री 26 नवम्बर, 2020 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बड़ोग के रूंदन गोरों में प्रातः 09.30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण करंेगे। वे तदोपरांत दिन में 11.00 बजे सुलतानपुर में जनसमस्याएं सुनेंगे। वे इसी दिन 12.30 बजे अन्हेच में पंचायत घर का लोकार्पण करेंगे। डाॅ. सैजल तदोपरांत दिन में 1.30 बजे बोहली में पंचायत भवन तथा 3.30 बजे काबाकलां में युवक मण्डल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। आयुर्वेद मन्त्री 27 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के घरतीखुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बेहड़े का खेच की आधारशिला रखेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे सियाड़ी ब्राहम्णा में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे। डाॅ. सैजल तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे आंजी मातला में ग्राम सभा हाॅल का लोकार्पण करंेगे। वे इसी दिन 11.45 बजे धर्मपुर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर का भूमि पूजन करेंगे तथा सब्जी मण्डी धर्मपुर में जिला स्तरीय किसान मेला में भाग लेंगे। उक्त सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को उचित प्रकार से मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करना होगा और अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करने होंगे।

डाॅ. सैजल ने ग्राम पंचायत हुड़ंग में 3.61 करोड़ रुपए की योजनाओं के किए शिलान्यास एवं लोकार्पण

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने से ग्राम स्तर पर विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। डाॅ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुड़ंग में सनावर से मांडोधार वाया शिल्लड पाठिया सम्पर्क मार्ग का भूमिपूजन एवं शिल्लड में 7.75 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
सनावर से मांडोधार वाया शिल्लड पाठिया सम्पर्क मार्ग के निर्माण पर लगभग 3.53 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
डाॅ. सैजल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं। उन्होंने कहा कि इससे जहां निर्णय लेने के स्तर पर महिलाओं को व्यापक लाभ मिला वहीं विकास प्रक्रिया में उनकी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि भारत तथा प्रदेश की लगभग आधी जनसंख्या महिलाओं की है। विकास प्रक्रिया में समाज के इस अभिन्न अंग की भागीदारी जहां निर्णयों की व्यापकता को प्रभावी बनाती है वहीं समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए चिंतन के दायरे को विस्तृत करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
डाॅ. सैजल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा कोविड-19 के समय में लोगांे को जागरूक करने और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ियों के लिए आवश्यक अधोसंरचना निर्मित करने पर बल दे रही है।
आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधोसंरचना विकास के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सनावर से मांडोधार वाया शिल्लड पाठिया सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए।
डाॅ. सैजल ने सभी को नवरात्र महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह समय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में जन-जन के लिए नियम पालन का स्त्रोत बनेगा। उन्होंने आग्रह किया कि नारी जाति के सम्मान के लिए दिवस विशेष पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि महिला शक्ति का सम्मान प्रत्येक समय आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल, हुड़ंग, गढ़खल सनावर, चामियां और कसौली कैंट की 10 कन्याओं की नाम पट्टिकाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वितरित कीं। जनवरी 2020 से मार्च, 2020 तक क्षेत्र में जन्मी 48 कन्याओं की नाम पट्टिकाएं इस योजना के तहत वितरित की जा रही हैं। इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में उन कन्याओं की उपलब्धियां प्रदर्शित करते होर्डिंग स्थापित किए जाएंगे जिन्होंने उत्कृष्ट सफलता हासिल की है।
इससे पूर्व डाॅ. सैजल की गरिमामय उपस्थिति में सिपला फाउंडेशन बद्दी द्वारा केन्द्रीय अनुसन्धान संस्थान कसौली के लिए रेफ्रिजरेटिड सेन्ट्रीफ्यूज फाॅर आर.एन.ए. एक्स्ट्रेक्शन उपकरण एवं यूपीएस भेंट किया गया। यह उपकरण परीक्षण समय को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
कसौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुन्दरम ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री अमर सिंह परिहार, ग्राम पंचायत हुड़ंग की प्रधान लक्ष्मी देवी, उपप्रधान गोपाल ठाकुर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंगला, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, केन्द्रीय अनुसन्धान संस्थान कसौली के निदेशक एके तेहलान, सीआरआई कसौली के डाॅ. एस महापात्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा, सिपला फाउंडेशन बद्दी के देसराज बंसल तथा डाॅ. सुनील कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।