सोलन की सेब और सब्जी मंडी जहाँ अरबों रूपये का व्यापार होता है | प्रदेश को करोड़ों रूपये की आय इसी मंडी से होती है | लेकिन कुछ समय से यहां आने वाले किसान और बागबान बेहद परेशान थे | उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के महाप्रबंधक को शिकायत की गई कि कुछ आढ़ती उनकी मेहनत की कमाई पर कुंडली मार कर बैठे है और उनका भुगतान नहीं कर रहे है |
जिसके चलते प्रदेश सरकार ने एस आई टी का गठन किया और अब आढ़तियों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है | प्रदेश सरकार ने सोलन एपीएमसी को यह निर्देश भी दिए कि जो भी व्यक्ति डिफॉलटर है उन्हें तब तक व्यवसाय न करने दिया जाए और न ही उनका लाइसेंस रिन्यु किया जाए जब तक कि वह किसानों का पूरा भुगतान नहीं कर देते | सोलन एपीएमसी के सचिव ने निर्देशों का सख्ती से पालन किया जिसके चलते कुछ आढ़तियों में खलबली मची हुई है | किसान और बागबान इस कदम के लिए प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर का धन्यवाद कर रहे है |
अधिक जानकारी देते हुए सोलन एपीएमसी के सचिव डा आर के शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए कि जो आढ़ती डिफॉलटर है उन्हें आढ़त नहीं लगाने दी जाएगी तो उन निर्देशों अनुसरण करते हुए एपीएमसी का प्रयास है कि जो भी आढ़ती डिफॉटर है उसे किसी भी तरह का व्यवसाय नहीं करने दिया जाए | उन्होंने बताया कि जब से उनके द्वारा सख्ती की गई है कुछ व्यवसायिओं ने किसानों और बागबानों का भुगतान भी किया है | लेकिन अभी भी कुछ आढ़ती ऐसे है जिनके पास किसानों का पैसा फंसा हुआ है | जिन्हें शीघ्र पूर्ण भुगतान करने के निर्देश दिए गए है |