तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्मों के साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कंगना के साथ सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं हो या देश के मुद्दों पर अपनी राय. तापसी खुलकर अपनी बात करती हैं. आज उनके बर्थडे पर हम उनकी बॉलीवुड एंट्री से लेकर उनके निक नेम तक की बात करेंगे, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बॉलीवुड की आज सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मॉडलिंग के बाद साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं तापसी आज अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तापसी पन्नू का आज यानी 1 अगस्त को बर्थडे है और वह पूरे 35 बरस (Happy Birthday Taapsee Pannu) की हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था. तापसी के पापा दिल मोहन एक बिजनेसमेन हैं और उनकी मां निर्मलजीत पन्नू हाउस वाइफ हैं.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्मों के साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कंगना के साथ सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं हो या देश के मुद्दों पर अपनी राय. तापसी खुलकर अपनी बात करती हैं. आज उनके बर्थडे पर हम उनकी बॉलीवुड एंट्री से लेकर उनके निक नेम तक की बात करेंगे, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते.
बचपन में तापसी पढ़ने में काफी होशियार थीं और 12वीं फन्होंने 90 पर्सेंट नंबरों से पास की. 12वीं के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग करने का फैसला किया और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से कंप्यूटर इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है. लेकिन इंजिनियरिंग करने के बाद उनका मन डोल गया और उन्होंने मॉडलिंग की तरफ करियर बनाने का विचार किया.
Tसाल 2008 चैनल V के टैलंट हंट शो गेट गॉरजस में तापसी ने ऑडिशन दिया और इसमें सिलेक्ट भी हो गईं. तापसी ने इसी साल फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था.
2 साल तक उन्होंने मॉडलिंग की और इस दौरान रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए काम किया.
तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी. उन्होंने हिंदी से पहले तेलुगू, तमिल और मलयालम तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उनकी डेब्यू मूवी 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ थी.
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले तापसी ने लगभग 10-11 साउथ की फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में तापसी ने 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से डेब्यू किया था.
साल 2013 में आई फिल्म ‘बेबी’ में तापसी ने सीक्रेट एजेंट शबाना का किरदार निभाया था. इस रोल में तापसी को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद तापसी ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में धाक जमानी शुरू कर दी. फिल्म ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मिशन मंगल’, ‘थप्पड़’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘रश्मि रॉकेट’ जैसे कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं.
तापसी पन्नू के बहुत कम फैंस उनके निक नेम को जानते हैं. घर में तापसी को प्यार से ‘मैगी’ कहकर बुलाते हैं. क्योंकि तापसी के बाल बचपन से ही काफी घुंघराले हैं.