जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग व पधर प्रशासन से तीन दिन से बंद पड़े नौहली- दमेला-पधर सड़क को तुरंत खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज मुझे इस बारे भडवाण पंचायत के उपप्रधान दर्शन कुमार जी ने सूचित किया कि यह सड़क तीन दिन पहले ल्हासा गिरने के कारण बंद पड़ी है तथा कोई वाहन चलना तो दूर यहां से पैदल आवाजाही भी रुक गई है। उन्होंने जिला परिषद सदस्य से इस बारे में विभागीय अधिकारियों से बात करने का अनुरोध किया।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मुझे यह तो पता था कि तीन दिन पहले सड़क बंद हुई है, उन्होंने कहा कि आज निर्माण विभाग पधर मंडल के अधिशासी अभियंता से बात की तथा इस सड़क को आज ही खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। सड़क पर बड़ी चट्टान गिरने से यह जेसीबी के माध्यम से नहीं खुल पाएगी अतः चट्टान को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जरूरत है।
इस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि उन्हें इस सड़क के बंद होने की जानकारी नहीं है तथा व आज ही इसे खुलवाने के लिए प्रयास करेंगे। कुशाल भारद्वाज ने स्पष्ट कर दिया की सड़क को आवाजाही के लिए जल्दी नहीं खोला गया तो वह जनता को लामबंद कर के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से भी मांग की कि दमेला में सड़क बंद होने के कारण जो बस से गलमाठा में खड़ी की जा रही हैं, उन्हें दमेला तक तो चलाया जाए। क्योंकि दमेला में बसों को मोड़ने के लिए भी पर्याप्त जगह है। सारी बसें गलमाठा में रुकने के कारण जनता को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। यदि दमेला तक भी बसें चलती हैं तो जनता को कुछ तो राहत मिलेगी। अत: एचआरटीसी प्रबंधन तुरंत इस पर ध्यान दे।