Gautam Adani: गौतम अडानी ने शानदार कमबैक किया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अडानी अब टॉप 20 के करीब पहुंच गए हैं। अडानी अब जल्द ही टॉप 20 में शामिल हो सकते हैं। इधर मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए हैं।
अंबानी फिसले नीचे
इधर गौतम अडानी की नेटवर्थ में जहां इजाफा हो रहा है। वहीं मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में फिसल गए हैं। अंबानी अब अमीरों की लिस्ट में एक नंबर नीचे लुढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत सोमवार को 1.4 अरब डॉलर घट गई है। इसी के साथ अमीरों की लिस्ट में अंबानी लुढ़कर अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अभी वो अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर चल रहे थे। अडानी और अंबानी के बीच नेटवर्थ का अंतर भी अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।
अडानी ग्रुप के शेयरों का कमबैक
अमेरिकी रिसर्च फर्म (Hindenburg) की रिपोर्ट इसी साल 24 जनवरी को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट शुरू हो गई थी। अडानी के शेयरों में से कई में रोजाना लोअर सर्किट देखने को मिल रहा था। स्टॉक्स में गिरावट की वजह से अडानी की नेटवर्थ भी कम होती जा रही थी। एक समय ऐसा आया था कि अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 30 से बाहर हो गए थे।