राजसमंद जिले की चारभुज तहसील में 200 लोगों की आबादी का एक गांव है, नाम है मौजावतों का गुड़ा. यह गांव अपने एक बेटे की वजह से देशभर में सुर्खियों में है. गांव का 17 वर्षीय तेज गेंदबाज भरत सिंह 27 जुलाई को अचानक सुर्खियों में आ गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वह खेत पर मछली के जाल को नेट्स बनाकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहा था.
दिल्ली के एक पत्रकार ने इस वीडियो को ट्वीट किया तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भरत सिंह के सपने को साकार करने में मदद का आग्रह किया. सीएम गहलोत ने भी जरूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस घटनाक्रम के बाद, सीएमओ से लेकर जिला कलेक्टर ने भरत सिंह से संपर्क साधा. शुक्रवार को उनकी मुलाकात जयपुर में सीएम गहलोत से हो गई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरत को उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
सुर्खियों में आने के बाद फास्ट बॉलर क्रिकेटर भरत सिंह खरवड़ का विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नाथद्वारा में सम्मान किया. उन्होंने क्रिकेट किट और अन्य सामान देकर भरत को प्रोत्साहित किया. डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि उन्होंने भरत की प्रतिभा को देखने के बाद उसके परिजनों से बात की. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के ट्वीट के बाद उन्होंने भरत को बुलाया है. उसकी प्रतिभा निखारने के लिए वह हर संभव मदद देने को तैयार है.
भरत सिंह की कहानी संघर्ष से भरी है. पिता किसान हैं और मां गृहणी हैं. भरत के पिता के पास थोड़ी सी जमीन है जिससे वह अपने परिवार का बमुश्किल गुजारा कर पाते हैं लेकिन अब भरत के माता-पिता खुश हैं. उनका कहना है कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारा बेटा बड़े शहर में जाकर सरकार की मदद से अच्छी पढ़ाई करेगा और क्रिकेट खेलने में जो उसकी रुचि है उसको तरक्की मिलेगी.
भरत सिंह एक गरीब परिवार से हैं. पिता मवेशियों का पालन के साथ जो कुछ जमीन है, उस पर खेतीकर गुजारा करते हैं. मां चंपा देवी ने बताया, “जब मेरा बेटा भरत सिंह पांचवी कक्षा में थे, तब से क्रिकेट में रुचि है. मुझसे 5 या 10 रुपये मांगता था जिससे वह गेंद लेकर आता था और प्रैक्टिस करता था. धीरे-धीरे बोल का खर्च 300 रुपये तक पहुंच गया. वह अपने घर खर्च में कटौती कर बेटे की मदद करती रहीं. मेरा आशीर्वाद उसके साथ है. वह एक दिन मेरा नाम रोशन करेगा.”