सोलन के सलोगड़ा के समीप एक निजी बस सड़क पर पलटी सड़क पर पलटने के कारण बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गई जिसमें से एक महिला की मौत बताई जा रही है यह महिला चायल के समीप एक गांव की रहने वाली है बस में सवार 24 सवारियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और बाकी 22 सवारियों की हालात हालत खतरे से बाहर है दुर्घटना की खबर प्रशासन को मिलते ही पुलिस होमगार्ड और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी चौकाने नजर आए और उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में भी चिकित्सकों ने तुरंत घायलों का इलाज किया और किसी भी तरह की कोताही अस्पताल में नजर नहीं आई वही तहसीलदार सोलन गुरमीत सिंह नेगी ने घायलों को नियमानुसार सॉरी राहत दी मौके पर एसडीम सोलन अजय यादव भी सवारियों का कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंचे
बस में सवार घायलों ने अस्पताल में बताया कि बस चालक बस को तेज़ गति में भगा रहा था और जब वह ओवरटेक कर रहा था | उस समय बस सड़क पर पलट गई | उन्होंने कहा कि उन्हें पक्का यकीन है कि बस की दुर्घटना की सबसे अहम वजह ओवरस्पीड है | सवारियां
अधिक जानकारी देते हुए एमएस एनके गुप्ता ने बताया कि करीबन 23 घायलों को सोलन अस्पताल लाया गया जिसमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और बाकी सभी घायलों को सोलन में उपचार दिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि इस बस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है जो चाइल के समीप गांव की रहने वाली है जिसके जिस के परिजनों को सूचित कर दिया गया है बताई जा रही है बताई जा रही है |