सोलन में कोविड-19 चलते जहां एक और इसका असर आमजन पर पड़ा है वही इसका असर त्योहारों पर भी पड़ता नजर आ रहा है यही कारण है की पिछले अनेकों वर्षों से धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा का त्यौहार भी इस बार नहीं मनाया जा रहा दशहरे पर जहां हजारों की भीड़ सोलन शहर में लिखी जाती थी रेहड़ी फड़ी वालों तो सड़कें गुलजार हुआ करती थी बाजार सजा करते थे ग्राहक दशहरे के लिए नए-नए कपड़े खरीदते थे यह सब इन सब बातों पर आज करोना ने अंकुश लगा दिया है यही कारण है की दशहरे की रौनक सोलन शहर के बाजारों से गायब है और सोलन की पुलिस बेहद चौकन्नी नजर आ रही है उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है की करो ना संक्रमण के चलते इस बार दशहरा नहीं मनाया जा रहा है इसलिए शहर वासी कहीं भी अधिक संख्या में एकत्र ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए अगर कोई भी नियम तोड़ता पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एस पी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि इस बार सोलन ठोडो मैदान में दशहरे का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है और ना ही इस बार रावण का दहन किया जाएगा इसलिए वह सभी सुलभ वासियों को आग्रह करते हैं कि वह इस बार जिला प्रशासन का सहयोग दें और जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह नियमों को टूटने ना दें |
अभिषेक यादव एस पी सोलन ने कहा कि त्योहारों का दौर चल रहा है बाज़ारों में भारी भीड़ देखी जा रही है और यह भीड़ कल और बढ़ने की आशंका है | इस लिए उनके स्तर पर विभिन्न टीमें बनाई गई है जो बाज़ारों में गश्त करेगी और वह उन लोगों पर नज़र रखेगी जो सोशल डिंस्टेनसींग का पालन नहीं करेंगे , मास्क नहीं लगाएंगे | अगर कोई भी इस तरह से नियमों की पालना करते नहीं पाया जाता तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |
2020-10-24