लोगों की शादियां कई वजहों से टूट जाती हैं. कभी दहेज अधिक मांगने पर दुल्हनें शादी तोड़ देती हैं. तो कभी नशे में धुत्त दूल्हे को देखकर दुल्हन शादी से इंकार कर देती है. शादी के लिए दोनों लोगों में कुछ समानताएं होना ज़रूरी है, ताकि आगे की ज़िन्दगी में सहूलियत हो. उत्तर प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक दूल्हे को पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी को 12वीं में कम नंबर आए थे, ये पता चलते ही दूल्हे ने शादी तोड़ दी.
12वीं में नंबर कम होने की वजह से टूटी शादी
दहेज की वजह से, बारात लेट आने की वजह से या दूल्हे के नशेड़ी होने की वजह से शादियां टूटने की खबरें आपने पढ़ी होंगी. उत्तर प्रदेश में एक दूल्हे ने अपनी शादी तोड़ दी. इसकी वजह थी दुल्हन के स्कूल के मार्क्स.
ज़िला कन्नौज के तिरवा कोतवाली इलाके में ये घटना घटी. सोनी नामक एक लड़की की शादी सोनू से तय हुई. सोनी के पिता को जानकारी दी गई कि सोनू ने सोनी के 12वीं के नंबर देखकर शादी तोड़ दी. गौरतलब है कि दुल्हन के पिता का कुछ और ही आरोप है. उनका कहना है कि दहेज कम होने की वजह से दूल्हे ने शादी तोड़ दी.
गोद भराई की रस्म के बाद तोड़ी शादी
Times Now News की रिपोर्ट के अनुसार दुल्हन की गोद भराई की रस्म हो चुकी थी. इस रस्म के बाद दूल्हे ने शादी न करने का फैसला लिया.
सोनी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में कहा गया कि 4 दिसंबर 2022 को गोद भराई की रस्म हुई थी. दुल्हन के पिता ने इसमें 60,000 रुपये खर्च किए. दूल्हे को 15,000 रुपये की सोने की अंगूठी भी दी. इसके कुछ दिन बाद दूल्हे के परिवार ने दहेज की मांग कर दी. दुल्हन के पिता ने कहा कि वो और दहेज नहीं दे सकते हैं. इसके बाद दूल्हे ने शादी तोड़ दी और कहा कि दुल्हन को 12वीं में कम नंबर आए हैं, इसलिए शादी नहीं कर सकता.
पुलिस दोनों परिवारों में सुलह करवाने की कोशिश में जुटी है.