देव बड़ेयोगी कप द्वारा 7दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन

 

जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 7दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता का आयोजन देव बड़ेयोगी कप द्वारा द्वारा किया जा रहा है ।देव बड़ेयोगी कप  द्वारा  यह पहला टूर्नामेंट करवाया जा रहा है । 7दिवसीय इस प्रतियोगिता में 45टीम ने भाग लिया है । इस प्रतियोगिता में 2000एंट्री फीस के बाद विजेता टीम को 31000ओर उप विजेता  टीम को 15000की पुरस्कार  राशि दी जाएगी

अधिक जानकारी देते हुए चमन शर्मा ने बताया की देव बड़ेयोगी कप द्वारा अपने पहले टूर्नामेंट का आयोजन सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता 10मार्च से 17मार्च तक चलेगी जिसमें अभी तक 45टीम ने भाग लिया है । साथ ही उन्होंने बताया की आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगिता में लड़कियों को भी मोका दिया जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता को करवाने का उनका उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को बाहर निकालना और युवाओं को नशे से दूर रखना है