देश में जेनेटिक मॉडिफाई क्रॉप्स पर पाबंदी है। क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लेकिन सोलन के जाने माने वैद्य राजेश कपूर ने यह दावा किया है कि जेनेटिक मॉडिफाई क्रॉप्स देश में धड़ल्ले से बिक रही है। जिसकी वजह से देश वासियों का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को कमज़ोर करने की यह विदेशी साजिश है। जिसके तहत यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जवानी को खोखला करने के लिए सोची समझी चाल के तहत भारत में यह जीएम क्रॉप्स को भेजा जाता है। जो बेहद खतरनाक है।
वैद्य राजेश कपूर ने कहा कि देश में कोई भी सरकारी एजेंसी नहीं है जो जेनेटिक मॉडिफाई क्रॉप्स की जांच करती हो। इस बात का फायदा उठा कर विदेशी कंपनियां देश में जीएम बीज ला कर यहाँ धड़ल्ले से बेच रही है। यहाँ तक कि सरकारी संस्थानों से भी यह बीज किसानों को दिए जा रहे हैं जो बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक किसी के घर में कोई सब्जी बनती थी उसकी सुगंध सारे मोहल्ले में फ़ैल जाती थी लेकिन आज की सब्जियों सुगंध वहीन हो चुकी है। सब्जियों का स्वाद खत्म होता जा रहा है। इन जीएम बीजों से देश में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोई भी व्यक्ति जो जेनेटिक मॉडिफाई क्रॉप्स को खाता है वह विभिन्न घातक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है।