देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,866 नए मामले, 41 लोगों की मौत, एक्टिव केस डेढ़ लाख

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,866 नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कोरोना के 18,148 मरीज ठीक हुए और 41 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के  16,866 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अभी 1,50,877 है. इस तरह सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.34% हैं.

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,866 नए मामले (ANI)

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 7.03% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.49% है. जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) वर्तमान में 98.46% है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,148 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,28,670 हो गई है.

लॉन्ग कोविड सिंड्रोम का संकेत हो सकते हैं मूड स्विंग्स, जानिए कैसेस्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के  तहत अब तक टीके की कुल 202.17 करोड़ खुराक (92.99 करोड़ दूसरी खुराक और 7.30 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 87.27 करोड़ टेस्ट किए गए है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,39,751 टेस्ट किए गए.