दो अगस्त को लांच होगा 200 एमपी कैमरे वाला पहला फोन

200 एमपी कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन मोटो एक्स-30 प्रो की लॉन्च डेट काफी नजदीक आ गई है। यह फोन 2 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। कई मार्केट्स में इस हैंडसेट की एंट्री मोटो एज 30 अल्ट्रा के नाम से हो सकती है।

लांच से पहले कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर एक्सटी 2241-1 है। यह 12जीबी रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा।

गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 1252 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3972 का स्कोर मिला है। मोटोरोला का यह फोन कई प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा।

इसमें कंपनी फोटोग्राफी के लिए 200एमपी का कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में मिलने वाले इस कैमरा सेंसर का नाम सैमसंग आईएसओसेल एचपीवी है। रिपोट्र्स के अनुसार इस सेंसर से लिया गया फोटो साइज में 13एमबी से भी ज्यादा बड़ी साइज का हो सकता है।

इसके अलावा कंपनी फोन के रियर में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मैगापिक्सल का भी कैमरा ऑफर करने वाली है।